What is Communication?



आज के दौर मे संवाद करने में सक्षम होने के उसका महत्व जानना बहुत ज़रूरी है, और संवाद करने मे आपको जब कौशल हासिल हो जाएगा तब ही लोग आपके साथ बात करने मे सक्षम हो पाएँगे
अच्छी Communication skill  से आप हर काम आसानी से समझ सकते है और उसे अच्छे से कर सकते है

What is communication?

Communication केवल एक स्थान से दूसरे स्थान पर सूचना स्थानांतरित करने का कार्य है यह ORAL यानी मौखिक, Written यानी लेखित (वेबसाइट या ईमेल जैसे मुद्रित या डिजिटल मीडिया का उपयोग) Non verbal  यानी लोगो, चार्ट या ग्राफ़्स, शारीरिक भाषा, इशारों से सूचना स्थानांतरित कर सकते है

Comments

Popular posts from this blog

Types of Non Verbal Communication

Types of Communication

Goal setting