What is Leadership? Qualities of Leadership.
हेलो दोस्तो!!! हमने पिछले Blog मे लक्ष्य को कैसे हासिल किया जाए वो देखा .. आज हम Leadership के बारे मे जानेगे । Leadership ( नेतृत्व) क्या है ? एक सरल परिभाषा यह है कि नेतृत्व एक समूह है जो एक समान लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए लोगों के समूह को प्रेरित करता है। लीडर हर एक इंसान के अंदर होता है , लेकिन कोई ज़िम्मेदारी उठाने के लिए तैयार नही होता या फिर अपनेआप पर यकीन नही होता की वो क्या कर सकते है। Qualities of Leadership: 1.Vision(दूरदर्शी ) : अगर मैं पहली leadership quality की बात करूं तो यह खूबी मैंने ज़्यादातर leaders में पाई हैं कि उनके Goal हमेशा ही clear होते हैं और यही Goal उन्हें दूसरो से अलग बनाते हैं ! सिर्फ यही नहीं एक clear strategic planning भी उनके पास देखने को मिलती है । 2.Courage (साहस) : साहस का मतलब हैं जो risk लेने का होंसला रखता हो । यह जानते हुए भी की उसका कदम उसको गिरा भी सकता हैं और गिरकर संभालने का हौसला वो खुद रखता हो और दूसरो को भी हर ना मानने के लिए प्रेरितकर्ता...